सीएम योगी करें भेंट, मंत्री कहें- अंडरवर्ल्ड की फिल्म इंडस्ट्री!

130

यूपी में फिल्मसिटी निर्माण को लेकर जहां योगी सरकार तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाने में जुटी है और स्वयं सीएम योगी बॉलीवुड की कई हस्तियों से विचार-विमर्श करने में जुटे हैं, वहीं इसे लेकर मायानगरी में घमासान मचा है। महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार के कई मंत्री तथा सरकार में शामिल पार्टी के नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध चुके हैं। अब उन्हें जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अंडरवर्ल्ड के माध्यम से बॉलीवुड पर दबाव बना रही है।

अंडरवर्ल्ड के हाथों में बॉलीवुड
मोहसिन रजा ने कहा है कि शिवसेना-एनसीपी ने  बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड के हाथों में दे रखा है। कई फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकार मुंबई छोड़कर यूपी आना चाहते हैं। ऐसे लोगो को अंडरवर्ल्ड के माध्यम से धमकी दी जा रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी कोशिश बॉलीवुड को यूपी लाना कतई नहीं है। सीएम योगी तो बस फिल्में बनाने के लिए यूपी में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः फडणवीस की इस योजना पर जांच की आंच!

बोले उद्धव ठाकरे 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम किसी भी कारोबारी को जबर्दस्ती बाहर नहीं ले जाने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को किसी की प्रगति से ईर्ष्या नहीं है। लेकिन प्रतिस्पर्धा निष्पक्ष होनी चाहिए। उसमें हमे कोई दिक्कत नहीं है।

फिल्म इंडस्ट्री को कहीं और ले जाना आसान नहींः राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि मुंबई सिर्फ मुंबई है। यहां से फिल्म इंडस्ट्री को कहीं और ले जाना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में भी कई फिल्मसिटी हैं, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्मसिटी हैं। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्माता-निर्देशकों तथा कलाकारों से बात करेंगे या सिर्फ मुंबई में ही आएंगे?

नवाब भी हुए नाराज
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि योगी जी यूपी में फिल्नसिटी बनाने की बात कर रहे हैं, ये अच्छी बात है लेकिन ये समझ लेना कि बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं किया जा सकता। 100 साल में मुंबई को मिला ये दर्जा खत्म नहीं हो सकता।

निरुपम ने किया ट्विट
कांग्रेसे नेता संजय निरुपम ने इस मुद्दे पर ट्विट करते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता और ना ही यह किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण की मोहताज है।सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है और यह इंटरनल प्रक्रिया सौ वर्षों से जारी है। नेता लोग इसे शिफ्ट करने या बचाने के मुगालते में ना रहें।’

बॉलीवुड का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
बॉलीवुड का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन कोई नई बात नहीं है। कहा जाता रहा है कि इस इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड द्वारा पैसे लगाते जाते रहे हैं। ऐसे लोगों में मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम से लेकर अबू सलेम तक के नाम शामिल है। यहां तक कि बॉलीवुड की कई मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों के संबंध अंडरवर्ल्ड के डॉन से रहे हैं।

इनके बीच रहे हैं संबध
मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम
मोनिका बेदी और अबू सलेम
ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी
सोना और हाजी मस्तान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.