उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए मतदान के दिनांक की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी। राज्य में 28 जनवरी को चुनाव होंगे।
राज्य में 28 जनवरी को होनेवाले चुनावों के लिए 11 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी तथा 21 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है। जिसमें बीजेपी के 3, समाजवादी पार्टी के 6 और बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं।
क्या कहता है चुनावी समीकरण
विधान परिषद के लिए होनेवाले चुनाव में विधान सभा के सदस्य (विधायक) ही मतदान करते हैं।
विधायकों के आधार पर बीजेपी को 10 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि समाजवादी पार्टी को एक सीट से संतोष करना पड़ेगा। जबकि एक सीट पर जोड़तोड़ होगी क्योंकि इसमें सभी दलों के सरप्लस विधायकों का वोट जीत हार का निर्णय करेगा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 100 है जिसमें बीजेपी के 25, समाजवादी पार्टी के 55, बहुजन समाज पार्टी के 8, कांग्रेस के 2 सदस्या हैं।
Join Our WhatsApp Community