उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में प्रथम चरण के 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 105 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। मंगलवार को जांच के दौरान कुल 34 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गये।
प्रथम चरण की सीटों के लिए कुल 139 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये थे। अब 24 मार्च को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट हो जायेगी। वहीं दूसरे चरण की छह सीटों के लिये नामांकन के अंतिम दिन तक 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें – फंस गया ‘साला’! महाराष्ट्र में मिसेस सीएम के घर तक पहुंची कार्रवाई
जिला निहाय प्रत्याशी
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 105 उम्मीदवार प्रथम चरण की 30 सीटों के लिये चुनाव मैदान में बचे हैं।
- मुरादाबाद-बिजनौर सीट से तीन,
- रामपुर-बरेली से छह,
- बदायूं से दो,
- पीलीभीत-शाहजहांपुर से चार,
- हरदोई से दो,
- खीरी से दो,
- सीतापुर से चार,
- लखनऊ-उन्नाव से दो,
- रायबरेली से चार,
- प्रतापगढ़ से छह,
- सुल्तानपुर से चार,
- बाराबंकी से चार,
- बहराइच से तीन,
- आजमगढ़-मऊ से पांच,
- गाजीपुर से चार,
- जौनपुर से तीन,
- वाराणसी से चार,
- मीरजापुर-सोनभद्र से दो,
- प्रयागराज से पांच,
- बांदा-हमीरपुर से तीन,
- झांसी-जालौन-ललितपुर से चार,
- कानपुर-फतेहपुर से तीन,
- इटावा-फर्रूखाबाद से तीन,
- आगरा-फिरोजाबाद से छह,
- मथुरा-एटा-मैनपुरी से दो,
- अलीगढ़ से दो,
- बुलंदशहर से दो,
- मेरठ-गाजियाबाद से छह
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से पांच उम्मीदवार बचे हैं।
पर्चा वापसी की अंतिम तिथि 24 मार्च है।
दूसरे चरण के लिए 25 पर्चे दाखिल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दूसरे चरण की छह सीटों- गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया के लिए नामांकन के अंतिम दिन यानि मंगलवार तक 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 मार्च है। दोनों चरणों के लिए मतदान नौ अप्रैल को और मतगणना 12 अप्रैल को निर्धारित है।