यूपी (UP) में निकाय चुनाव (Civic Elections) का मतदान दो चरणों में संपन्न होने के बाद 13 मई को मतों की गिनती (Counting of Votes) जारी है। अब तक आए रुझानों के मुताबिक, बीजेपी (BJP) का नगर निगम में दबदबा दिख रहा है। वहीं नगर परिषद और नगर पंचायत में बीजेपी की ही धमक दिख रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी ने सपा-बसपा (SP-BSP) को पीछे छोड़कर काफी बढ़त बना ली है।
यूपी में नगर परिषद की कुल 199 अध्यक्षों के पद हैं, वहीं नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष पद हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक, नगर परिषद की 95 सीटों पर भाजपा, 47 सीटों पर सपा, 12 सीटों पर बसपा, 7 सीटों पर कांग्रेस और 40 सीटों पर अन्य प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई है।
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: भाजपा आगे, सपा और बसपा काफी पीछे
वहीं, नगर पंचायत की 544 सीटों में से बीजेपी 117, सपा 64, बसपा 19, कांग्रेस 3 और 85 अन्य प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक के रूझानों के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बीजेपी की धूम दिख रही है। वहीं, दूसरे नंबर पर सपा भाजपा को टक्कर दे रही है।
कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है।
ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।”
देखें यह वीडियो- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू
Join Our WhatsApp Community