UP Police Recruitment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों (Candidates of all categories) की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट (Three years relaxation in age limit) दिये जाने के निर्देश दिये हैं। लंबे समय बाद हो रही पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की जा रही थी। उल्लेखनीय है उप्र सरकार ने पुलिस विभाग में 62 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती निकाली है।
27 दिसम्बर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
भर्ती निकलने के साथ ही प्रदेश के युवा आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से बड़ी संख्या में उन युवाओं को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा जो आयु सीमा पार करने की वजह से इससे वंचित रह जा रहे थे। पहले पुरुषों के लिए 18 से 22 साल की आयु सीमा तय की गयी थी। महिलाओं के 18 से 25 वर्ष रखी गयी थी। साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया था। सरकार के इस कदम से अब सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट मिलेगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसम्बर से शुरू होगी।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – Delhi में इजराइली दूतावास के निकट धमाके की कॉल, पुलिस जांच में जुटी
Join Our WhatsApp Community