उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने ही बाकी हैं। इस स्थिति में सभी पार्टियां अपना पूरा जोर जनाधार बढ़ाने में लगा रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है। आजमगढ़ से सांसद अखिलेश ने कहा कि वे छोटी पार्टियों से गठबंधन कर पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन और सीटों को लेकर बात नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।
सीएम पर कसा तंज
हरदोई में सीएम योगी पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जो आज के युग में लैपटॉप और मोबाइल चलाना न जानते, वे युवाओं के हितों को कैसे समझेंगे। उन्होंने समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य हैं और युवाओं के मन की बात युवा सोच वाले लोग ही समझ सकते हैं। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक तो सुना था कि मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते। अब पता चला है कि वे मोबाइल भी चला नहीं पाते। जरा सोचिए, जो आज के जमाने में मोबाइल और लैपटॉप चलाना नहीं जानता, वो नौजवानों की बात कैसे समझ पाएगा।
ये भी पढ़ेंः यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट जारी
जोश में योगी
दूसरी ओर भाजपा सरकार के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे उत्साह में हैं। वे एक तरफ जहां अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने और सभी सनुदाय के लोगों को अपने साथ लाने के प्रयास में लगे हैं, वहीं विपक्ष पर निशाना साधकर उनकी हैसियत भी बता रहे हैं।