मुरादाबाद नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक व प्रत्याशी रितेश गुप्ता ने इस बार 782 वोटों से जीत दर्ज की और मुरादाबाद जनपद की एकमात्र सीट पर भाजपा का कमल खिला। रितेश गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी को वर्ष 2017 के बाद वर्ष 2022 में भी हरा दिया। 13 मार्च की शाम को पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर करने की घोषणा की।
वर्ष 2017 और वर्ष 2022 में मुरादाबाद नगर विधानसभा से चुनाव हारने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी ने कहा कि इस बार मतगणना में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि मतगणना में धांधली को लेकर मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले हैं, उन सभी बूथों पर मतदाताओं ने सपा को भारी संख्या में वोट दिया है।
मतदाताओं को दिया धन्यवाद
सपा प्रत्याशी ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के समय मुरादाबाद के मंडी समिति में एक वक्त यह था कि वे 52 हजार वोटों से आगे हो गए थे। फिर दो घंटे वोटिंग रोककर उन्हें हरा दिया गया। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा- सपा प्रत्याशी को घेरा
मुरादाबाद नगर विधानसभा से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे हाजी रिजवान कुरैशी ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच डील होने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। कांग्रेस प्रत्याशी कुरैशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी व मुरादाबाद नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर पुनः विधायक चुने गए रितेश गुप्ता के बीच में समझौता हुआ था।