उत्तर प्रदेश की नवगठित योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के लिए सचिवालय भवन में बैठने का स्थान तय हो गया है। सभी के लिए कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं। सरकार के दो उपमुख्यमंत्रियों समेत सभी 16 मंत्रियों को विधानसभा के मुख्य भवन में प्रथम तल पर कक्ष आवंटित किए गए हैं। वहीं चार ऐसे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं जिन्हें मुख्य भवन के प्रथम तल पर ही कक्ष आवंटित किए गए हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु और गिरीश चंद्र यादव को मुख्य भवन के प्रथम तल पर ही जगह मिली है। विधानभवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय भी इसी तल पर है।
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को मिले तय कार्यालय
विधान भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय निश्चित है। इसी प्रकार दोनों उपमुख्यमंत्रियों का कक्ष तय है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यालय पिछले कार्यकाल वाला ही है। दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कक्ष मिला है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भूपेंद्र सिंह चौधरी और अनिल राजभर समेत अन्य मंत्रियों ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
कैबिनेट मंत्रियों को मुख्य भवन में स्थान
मुख्य भवन के प्रथम तल पर सुरेश कुमार खन्ना को कक्ष संख्या 84-85, सूर्य प्रताप शाही को 69-70, स्वतंत्र देव सिंह को 81b- 82, बेबी रानी मौर्य को 91-91ए, लक्ष्मी नारायण चौधरी को 74-74 ए, जयवीर सिंह को 73-73बी, धर्मपाल सिंह को 65-66, नंद गोपाल नंदी को 57, भूपेंद्र सिंह चौधरी को 62-62ए, अनिल राजभर को 92बी, जितिन प्रसाद को 60-61, राकेश सचान को 81-81ए, अरविंद कुमार शर्मा को 93-94, योगेंद्र उपाध्याय को 63-63बी, आशीष पटेल को 86-87, संजय निषाद को कक्ष संख्या 89-90 आवंटित हुआ है। वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल को मुख्य भवन के प्रथम तल पर ही 88-88ए, कपिल देव अग्रवाल को 58-58ए, गिरीश चंद्र यादव को 92 और दयाशंकर मिश्र दयालु को मुख्य भवन के प्रथम तल पर 71 नंबर कमरा आवंटित किया गया है।
नवीन भवन में स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को मिली जगह
अन्य स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को नवीन भवन में कक्ष आवंटित किए गए हैं। रविंद्र जायसवाल को कक्ष संख्या नौ, संदीप सिंह को सात, गुलाब देवी को 16, धर्मवीर प्रजापति को जी ¼, असीम अरुण को 52, जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर को आठ-बी, दयाशंकर सिंह को 18, नरेंद्र कश्यप को 13, दिनेश प्रताप सिंह को 26, अरुण कुमार सक्सेना को कक्ष संख्या एफ ½, आवंटित किया गया है।
बापू भवन में होंगे राज्य मंत्रियों के कार्यालय
राज्य मंत्रियों में बलदेव सिंह औलख को छोड़कर बाकी सभी राज्य मंत्रियों को बापू भवन में कक्ष आवंटित किए गए हैं। बलदेव सिंह औलख को विधान भवन परिसर के नवीन भवन में कक्ष संख्या आठ आवंटित किया गया है। वहीं राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह को बापू भवन प्रथम तल 2/3, दिनेश खटीक को बापू भवन प्रथम तल पर 2/3, संजीव गोंड को बापू भवन द्वितीय तल एफ ¾, अजीत पाल को बापू भवन द्वितीय तल पर ½, जसवंत सैनी को 3/4 बापू भवन द्वितीय तल, रामकेश निषाद को जी 2/3, बापू भवन चतुर्थ तल, मनोहर लाल मन्नू कोरी को एफ 3/4 बापू भवन चतुर्थ तल, संजय गंगवार को एफ 3/4 बापू भवन पंचम तल, बृजेश सिंह को जी 2/3 बापू भवन षष्टम तल, केपी मलिक को 2/3 बापू भवन सप्तम तल, सुरेश राही को एफ 3/4 बापू भवन सप्तम तल, सोमेंद्र तोमर को एफ 1/2 बापू भवन चतुर्थ तल, अनूप प्रधान बाल्मीकि को एफ 3/4 बापू भवन प्रथम तल, प्रतिभा शुक्ला को जी 1/4 बापू भवन द्वितीय तल, राकेश राठौर गुरु को एफ 1/2 बापू भवन द्वितीय तल, रजनी तिवारी को जी 2/3 बापू भवन द्वितीय तल, सतीश शर्मा को जी 1/4 बापू भवन तृतीय तल, दानिश आजाद अंसारी को जी 2/3 बापू भवन द्वितीय तल और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को कक्ष संख्या जी 1/4 बापू भवन चतुर्थ तल आवंटित किया गया है।