अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन 18 जून को बीजिंग पहुंच गए। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करना है।
दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन
अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन पहुंचने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी और पांच वर्ष में यात्रा करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं। ब्लिंकन दो दिवसीय वार्ता के लिए बीजिंग पहुंचे हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार वे 18 जून को छिन कांग और 19 जून को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे।
गोधरा कांड की परिणति में हुए दंगों में 35 को मिला न्याय, 21 वर्ष बाद आया ये फैसला
अमेरिका में दिखा था चीन का जासूसी गुब्बारा
उल्लेखनीय है कि बाइडन और जिनपिंग ने पिछले वर्ष बाली में एक बैठक में जल्द ही ब्लिंकन की यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी। यह यात्रा फरवरी में प्रस्तावित थी, लेकिन अमेरिका के आसमान में चीन के जासूसी गुब्बारे का मामला सामने आने के बाद इसमें लगातार विलंब होता गया।