USA: इस प्लान से मस्क अमेरिकी सरकार के बचाएंगे 170 लाख करोड़? यहां जानें कैसे

ये विभाग सरकार के खर्चे और उसकी कार्यकुशलता पर नज़र रखेगा और इसीलिए आज इसमें भारत को लेकर भी दो बड़े सवाल उठते हैं।

72

USA: डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अपने दोस्त और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की अध्यक्षता में एक नया विभाग बनाया है जिसका नाम है सरकारी दक्षता विभाग (department of government efficiency) जिसे संक्षिप्त में DOGE कहा जाएगा।

ये विभाग सरकार के खर्चे और उसकी कार्यकुशलता पर नज़र रखेगा और इसीलिए आज इसमें भारत को लेकर भी दो बड़े सवाल उठते हैं।

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को फिर मिली बम की धमकी; मचा हड़कंप, जांच जारी

बड़ा उद्योगपति कभी सरकार में शामिल
पहला, क्या भारत में भी इस तरह के एक अलग विभाग की आवश्यकता है जो सरकार की कार्यकुशलता पर नज़र रख सके, जो सरकार के ख़र्चों में कटौती कर सके और दूसरा, क्या भारत में भी एलन मस्क की तरह किसी बड़े उद्योगपति सरकार में शामिल करना कभी संभव होगा? क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि भारत का कोई बड़ा उद्योगपति कभी सरकार में शामिल हो जाए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan violence: SDM को थप्पड़ मारने वाले विधायक नरेश मीना को पुलिस ने टोंक से किया गिरफ्तार, यहां देखें वीडियो

अल्बर्ट आइंस्टीन से मुस्क की तुलना
एलन मस्क ने कहा है कि वह अमेरिका के पांच सौ तैंतीस लाख करोड़ रुपए के वार्षिक बजट में से लगभग एक तिहाई यानी एक सौ सत्तर लाख करोड़ रुपए बचा सकते हैं। जितना भारत का साढ़े तीन साल का बजट है उतना पैसा एलन मस्क अमेरिका में सिर्फ़ एक साल में कटौती के ज़रिए बचाने की बात कह रहे हैं। पश्चिमी देशों के मीडिया के मुताबिक एलन मस्क का बुद्धि स्तर (intelligence level) लगभग उतना ही है जितना मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) का था। आइंस्टीन का आईक्यू लेवल (IQ level) एक सौ साठ था और एलन मस्क का आईक्यू लेवल 155 बताया जाता है और इससे आप समझ सकते हैं कि एलन मस्क कितने बुद्धिमान और होशियार होंगे और अब वो अमेरिका जैसे देश सरकार को यह बताएंगे कि वो अपने लाखों करोड़ों रुपए हर साल कैसे बचा सकती है।

यह भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली में दम घुटने लगा! AQI 400 के पार, दृश्यता घटी

सरकारी दक्षता विभाग क्या है?
सरकारी दक्षता विभाग, डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाली नई अमेरिकी सरकार में एक नया विंग है। इसे सबसे पहले मस्क ने प्रस्तावित किया था और ट्रम्प ने सरकारी नौकरशाही को कम करने के तरीके के रूप में इसका समर्थन किया था। विभाग का नाम ‘DOGE’ है – यह डोगेकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का नाम है जिसे मस्क अक्सर प्रचारित करते हैं। हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि विभाग कैसे काम करेगा, ट्रम्प के अनुसार, इस विभाग के तहत मस्क और रामास्वामी का मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करना, अनावश्यक विनियमन को कम करना, बेकार खर्चों में कटौती करना और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करना होगा। ट्रम्प का मानना ​​है कि ‘DOGE’ इस समय का ‘मैनहट्टन प्रोजेक्ट’ हो सकता है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.