Uttar Pradesh: मायावती के खिलाफ ‘इस’ टिप्पणी को लेकर उदित राज पर आग बबूला हुए आकाश आनंद, यहां पढ़ें

उदित राज ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की आलोचना की थी।

111

Uttar Pradesh: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नेता आकाश आनंद (Akash Anand) ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) की मायावती (Mayawati) के खिलाफ विवादित टिप्पणी और कथित तौर पर जान से मारने की धमकी को लेकर आलोचना की है।

एक्स पर एक पोस्ट में आनंद ने राज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहब के कुछ पुराने साथी, कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के चाटुकार उदित राज ने साहब के मिशन पर बात की है।”

यह भी पढ़ें- Delhi Stampede: कब और कैसे हुई यह घटना? जानिए RPF की रिपोर्ट में क्या आया सामने

अवसर तलाशने के लिए कुख्यात
उन्होंने कहा, “जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरी पार्टियों में अवसर तलाशने के लिए कुख्यात हैं। उन्हें बहुजन आंदोलन की चिंता सिर्फ इसलिए है कि वे किसी पार्टी से सांसद या विधायक बन सकें। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह अस्वीकार्य है। आनंद ने कहा, “मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन मैं बाबा साहब और मान्यवर साहब के मिशन को उनसे ज्यादा समझता हूं। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है, वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई स्वीकार्य नहीं है।”

यह भी पढ़ें- Punjab: गुरदासपुर में पुलिस कर्मी के घर पर धमाका, ‘इस’ आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

स्वार्थ में भूलकर चाटुकार
आनंद ने कहा, “साहब के मिशन को अपने स्वार्थ में भूलकर यह चाटुकार आज देश के लाखों दलितों, शोषितों, वंचितों को सामाजिक और आर्थिक आजादी दिलाने वाली हमारी मायावती का राजनीतिक सत्ता से ‘गला घोंटने’ की धमकी दे रहा है।” आनंद ने यूपी पुलिस से राज को गिरफ्तार करने की मांग की उन्होंने आगे यूपी पुलिस से उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा, “मैं यूपी पुलिस से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें और कानून के तहत सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, मैं उन्हें सबक सिखाना अच्छी तरह जानता हूं।”

यह भी पढ़ें- Punjab: AAP नेता ने प्रेमिका के साथ मिलकर कराई पत्नी की हत्या, जानें कैसे रची साजिश

क्या कहा उदित राज ने?
गौरतलब है कि उदित राज ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।” इस विवादित बयान से विवाद खड़ा हो गया है और पूर्व राज्यसभा सांसद के शब्दों के चयन को लेकर चिंता जताई जा रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.