विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए नकदी, शराब और अवैध हथियारों के ले जाने पर अंकुश लगाने की कवायद तेज हो गई है, ताकि इसके बल पर प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक चुनाव को प्रभावित न कर सकें। चुनाव के दौरान केवल नकद 50 हजार तक ले जा सकेंगे।
50 हजार से अधिक नकद मिलने पर टीम को विवरण देना होगा। जिले भर में स्थायी निगरानी टीम चेक पोस्ट पर रहकर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी करेगा। प्रभारी अधिकारी स्थायी निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, वीडियो निगरानी टीम की नोडल अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया को बनाया गया है।
की जाएगी वीडियौग्राफी
क्षेत्र में लाई जाने वाली किसी भी प्रकार की नकदी, अवैध शराब अन्य कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र इत्यादि मिलने पर सभी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जाएगी। वीडियो के सीडी की प्रति रिटर्निग आफिसर को उपलब्ध कराई जाएगी। चेकिंग के दौरान 50 हजार तक की कैश ले जाने की अनुमति होगी, इससे ज्यादा नकद ले जाने वाले को टीम को साक्ष्य व कारण स्पष्ट करना होगा।
इस स्थिति में आयकर विभाग करेगा कार्रवाई
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि 10 लाख से अधिक यदि किसी वाहन में पाया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित रिटर्निग आफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आयकर विभाग को सूचित करेंगे। आयकर विभाग अपने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ेंः नेताजी की 125वीं जयंतीः प्रधानमंत्री ने किया नमन, दिया यह संदेश
मीरजापुर में 1336 मतदान केंद्र
मीरजापुर में 1336 मतदान केंद्र और 2268 बूथ बनाए गए हैं। इन पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 21 जोनल और 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आचार संहिता का पालन कराने के लिए 45 स्थायी निगरानी टीम, 30 एमसीसी टीम, 15 उड़नदस्ता टीम, एक मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति बनाई गई है।