उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने राज्य के कर्मचारियों (Employees) और पेंशनरों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से कर्मचारियों और पेंशनरों को क्रमशः महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी से अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा।
1 जनवरी से 30 अप्रैल तक बढ़ा डीए की राशि सामान्य भविष्य निधि में जोड़ी जाएगी। इसके बाद मई की बढ़ी हुई राशि जून के वेतन में शामिल की जाएगी। राज्य कर्मचारी लंबे समय से एक जनवरी से देय डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अन्य राज्य पहले ही अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अपनों से ही हो गया संजय राऊत का राड़ा! छह महीने में दूसरा विशेषाधिकार हनन आरोप
सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी। ऐसे में यूपी के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों को इसी महीने यानी मई से बढ़े हुए डीए के साथ वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। अभी तक यूपी में राज्य कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा था। साथ ही डीए बकाया भुगतान को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है।
उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4% वृद्धि करते हुए इसे 38% से बढ़ाकर 42% करने का निर्णय लिया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023
पेंशन में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
गौरतलब हो कि 24 मार्च को केंद्र की मोदी सरकार ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सरकार ने 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि अतिरिक्त किस्त मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन या पेंशन के 38 प्रतिशत की मौजूदा दर से 4 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community