उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए शिवसेना करेगी यह काम!

शिवसेना ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी पार्टी की रणनीति घोषित की गई है। इसके साथ ही उसने 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारी की बात भी कही है।

103

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी गोरखपुर और अयोध्या में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। राउत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने वाले दल का हम समर्थन करेंगे।

राउत ने लखनऊ में 5 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारा किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है। हम छोटे-छोटे दलों के साथ में चुनाव मैदान में हैं। करणी सेना, अवधी सेना जैसे छोटे दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारी
शिसवसेना सांसद ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद हम लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे। प्रदेश में 15 से 20 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी तैयारी अभी से हो रही है।

ओवैसी की कार पर फायरिंग की आलोचना
संजय राउत ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के संदर्भ में कहा कि यहां माफियाराज खत्म होने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन राजनीतिक दल के नेता जब प्रदेश में आते हैं तो उन पर पांच राउंड गोली चलाई जाती है। इसका मतलब यही है कि कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है।

2024 में महाराष्ट्र से बाहर 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
सांसद राऊत ने आरोप लगाया कि पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया जा रहा है। चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा, इसलिए नामांकन पत्र रद्द हो रहे हैं। हमारे 15 नामांकन रद्द कर दिए गए। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्णय लिया है कि महाराष्ट्र के बाहर हम इस बार लोकसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का गढ़ माने जाने वाले दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शिवसेना ने भारी मतों से जीत दर्ज की। हम दक्षिण गुजरात की तरफ जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.