प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 27 फरवरी को कहा कि उत्तर प्रदेश मे घोर परिवार का बोलबाला था लेकिन 2017 में भारतीय जनता (पार्टी) ने पटक दिया था, 2019 में साफ कर दिया। अब अपनी सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं। फिर भाजपा प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। घोर परिवार अपनी ही सीट बचाने के लिए लगे हुए हैं। यूपी की जनता ने इन्हें नकार दिया है लेकिन भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है और उनके विकास के लिए कार्य करती है।
27 फरवरी को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश घोर परिवार के चंगुल में फंस गया था लेकिन 2017 में भारतीय जनता (पार्टी) ने पटक दिया, 2019 में साफ कर दिया। अब अपनी सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं फिर भाजपा प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से दंगा मुक्त हुआ है। नहीं तो घोर परिवार वालों का दिल आतंकवादियों पर आ जाता है।
प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें
-बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में घोर परिवार जब-जब सत्ता में आई,तब-तब अपना विकास किये, परिवार का विकास किये। उसके बाद गुंडों, माफियाओं को बढ़ावा दिया । उत्तर प्रदेश में माफियाओं का बोलबाला था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के बनने के बाद से गुंडे माफियाओं को जेल की हवा खानी पड़ रही है।
-पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने मुंडेरवा में चीनी मिल का तोहफा किसानों को दिया। बुनकरों को नया विश्वास दे रही है। एक नेशन एक उत्पाद की घोषणा की है। जिससे बुनकरों को रेलवे में विशेष सुविधाएं दी जाएगी। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। सम्मान सबसे पहले गरीब कल्याण , इसी भावना के साथ हम कार्य कर रहे हैं। सिंचाई की दशकों योजनाओं का विकास करके, गरीबो को 5 लाख का मुफ्त इलाज देते हैं तो ये सबका विकास होता है। कोविड का निःशुल्क टीका लगाकर सबका कल्याण हुआ। ये बिना भेदभाव के हुआ है।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश का हर नागरिक मेरा अपना परिवार है। घोर परिवार वादियों के लिए अपना विकास ही सर्वोपरि है, इसलिए ये गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं के लिए खिलाफ है, इसलिए एक एकजुट होकर निषाद पार्टी, अपना दल भाजपा को वोट देकर मजबूत करें, याद रखिये पहले मतदान फिर जलपान, तीन तारीख से पहले हर एक के घर जाकर बोलिये कि मोदी जी ने अपको प्रणाम भेजा है। आप घर-घर जाकर एनडीए को जिताने के लिए समझाइये।