मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते पांच सालों में प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलकर सुरक्षा, विकास एवं सबके सम्मान के जिस अभियान को भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आगे बढ़ाया है, उसके रुकने-थमने नहीं देना है। वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए, समग्र विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार बहुत जरूरी है।
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आदित्यनाथ ने 5 फरवरी को मोहद्दीपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के सामने मतदाता सम्मेलन में योगी ने सभी लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका संविधान प्रदत्त अधिकार है। भोजन करने में विलंब हो सकता है, लेकिन मताधिकार के प्रयोग में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अधिकाधिक मतदान करते हुए भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।
पंजाबी समाज ने किया स्वागत
इस सम्मेलन में शामिल पंजाबी समाज (सिख, खत्री आदि) के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आदित्यनाथ ने उनके उत्साह से खुद को जोड़ते हुए कहा कि यहां के लोग उनके हर चुनाव में स्वतःस्फूर्त ढंग से सहयोग देते रहे हैं। पूर्व के चुनावों में सभा के माध्यम से प्रत्यक्ष संवाद होता था, लेकिन कोरोना के कारण बदले हालात में मुझे पूरे प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जाना पड़ेगा। आप इसे जानते हैं और इसी कारण गोरखपुर में पहले ही आप सबने पूरी जिम्मेदारी खुद संभाल ली है। पंजाबी समाज का यह उत्साह खुद ही सब कुछ बयां कर रहा है।
सिख समाज की परंपराओं का सम्मान
सिख समाज के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाते हुए आदित्यनाथ कहा कि गोरखपुर के गुरुद्वारों में उनका आना-जाना दशकों से बना हुआ है। लखनऊ में रहने के दौरान भी यह सिलसिला चलता रहा है। अब भी वे किसी न किसी गुरुद्वारे में जरूर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सिख समाज की गुरु परंपरा के गौरव को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इस समाज ने विपरीत परिस्थितियों में देश को बचाया है। योगी ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और चार साहिबजादों की याद में लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सिख समाज की परंपराओं को सम्मान देने की शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई है। इसी का परिणाम है कि चार साहिबजादों के बलिदान दिवस को पूरे देश में वीर बाल दिवस घोषित किया गया। देश एवं धर्म की रक्षा में सिख गुरुओं का बलिदान प्रेरणास्रोत बना रहे, इसके लिए कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पांच साल में बदल गई है प्रदेश की छवि
आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के बारे में बाहर के लोगों में बहुत गलत धारणा थी। यहां के लोग हेय दृष्टि से देखे जाते थे। युवा हतोत्साहित होता था। भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एक लंबी एक्सरसाइज की। फिर प्रदेश की नकारात्मक छवि को पांच सालों में बदल दिया। वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए अब पहचान का संकट नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने सिर्फ अपने बारे में सोचा था। उनके राज में दंगा, पलायन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अराजकता थी। भाजपा सरकार ने न केवल कोरोना को नियंत्रित किया बल्कि, पलायन को भी रोका। पूर्व की सरकारों में पलायन कर चुके व्यापारी वापस आकर अपना कारोबार कर रहे हैं। बेटियां स्कूल जा रही हैं तो माताएं-बहनें सुरक्षित हैं। हर गरीब को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है। योगी के मोहद्दीपुर गुरुद्वारा एवं इसके समक्ष आयोजित मतदाता सम्मेलन में पहुंचने पर ”जो बोले सो निहाल”, ”सतश्री अकाल” तथा ”जय श्रीराम” के गगनभेदी नारे गूंज उठे। आदित्यनाथ जैसे ही माइक के पास पहुंचे, ”सतश्री अकाल” का उद्घोष कर लोगों में जोश का संचार कर दिया।