Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख पर उनके ‘बुलडोजर वाले बयान’ (bulldozer statement) पर पलटवार करने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
मंगलवार को सपा प्रमुख ने कहा कि 2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे। सीएम ने कहा, “…हर किसी का हाथ बुलडोजर पर नहीं आ सकता…इसके लिए दिल और दिमाग डोडो चाहिए। बुलडोजर जैसा शामता और प्रतिज्ञा जिसमें हो, वहीं बुलडोजर चल सकता है…”
बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है…
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे… pic.twitter.com/ZLNo022kEr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
यह भी पढ़ें- J-K Assembly polls: जानें कब जारी होगा भाजपा का घोषणापत्र, अमित शाह जम्मू में रैलियों को भी करेंगे संबोधित
देश की राजनीति प्रभावित
सपा प्रमुख ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा और इसके चुनाव परिणामों से देश की राजनीति प्रभावित होगी। भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। किसान परेशान हैं। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। समाज का हर वर्ग परेशान और बदहाल है।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: ड्रोन सर्च के बावजूद बच निकले हत्यारे भेड़िये, जानें अब तक का घटनाक्रम
बुलडोजर गोरखपुर की ओर चल पड़ेगा
2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का बुलडोजर गोरखपुर की ओर चल पड़ेगा। दोनों नेताओं ने डीएनए वाले बयान पर भी तीखे वार किए। इससे पहले समाजवादी पार्टी पर ‘डीएनए’ वाले तंज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आरोप लगाने से पहले उन्हें संक्षिप्त नाम का मतलब समझ लेना चाहिए। सपा प्रमुख ने आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा कि जो ज्यादा बोलते हैं उन्हें बहुत सुनना भी पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Puja Khedkar: विकलांगता संबंधी दावे पर बड़ा खुलासा, जानें दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट में क्या कहा
मुख्यमंत्री पर निशाना
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए यादव ने एक्स पर कहा, ‘आरोप लगाने से पहले आपको इसका फुल फॉर्म जान लेना चाहिए था। डीएनए = डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड। अगर आपको पता भी हो तो आप बोल नहीं पाएंगे। जो लोग करोड़ों-अरबों में एमपी और एमएलए बनवाते हैं, वे जितना कम बोलेंगे, उनकी उतनी ही इज्जत होगी।” मंगलवार को आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि अराजकता और गुंडागर्दी इसके डीएनए में समाहित है और इसने सामाजिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है और लोगों के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community