Uttarakhand: भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक 15 जून को, लोकसभा परिणाम की समीक्षा के साथ ही इन मुद्दों पर होगी बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कोर कमेटी, लोकसभा चुनाव प्रबंध चुनाव समिति, चुनाव विस्तारकों समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 15 जून को आयोजित की जा रही है।

174

Uttarakhand भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कोर कमेटी, लोकसभा चुनाव प्रबंध चुनाव समिति, चुनाव विस्तारकों समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 15 जून को आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी पर विचार किया जाएगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक 15 जून को सांयकाल 5 बजे से 6.30 तक होटल मधुबन में होगी जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सांसद, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी सीटों पर हासिल हुई जीत की समीक्षा व बद्रीनाथ, मंगलोर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लोकसभा विस्तारकों और विधानसभा विस्तारकों की बैठक होगी।

OM Certification : त्र्यंबकेश्वर से ओम प्रतिष्ठान के प्रसाद शुद्धि आंदोलन की शुरुआत; विक्रेताओं को ‘ओम प्रमाणपत्र’ वितरित

लोकसभा में शानदारी प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देंगे सीएम
उन्होंने बताया कि बैठकों के इसी क्रम में 16 जून प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव प्रबन्ध समिति के साथ पार्टी नेतृत्व बैठने वाला है, जिसमें मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चुनाव में हासिल शानदार नतीजों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ विस्तृत समीक्षा की जाएगी। जीत में शामिल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों, संगठन की रणनीतिक प्रकिया की बात हो या जहां कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसके कारणों को भी समझा जाएगा। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रदेश नेतृत्व सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्षों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद चर्चा करेंगे। इसदौरान लोकसभा चुनाव के अनुभवों को भी साझा कर आगामी चुनावों को लेकर बनने वाली रणनीति में उनका उपयोग किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.