Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून के अंतर्गत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण(Mussoorie-Dehradun Development Authority under Dehradun) की ओर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण(Foundation stone laying and inauguration) किया।
215 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 215 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। यह योजनाएं आने वाले समय में पूरे देहरादून के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
Dharamsala Test: गिल-रोहित के शतकों ने भारत की 4-1 से ऐतिहासिक जीत, रविचंद्रन अश्विन का एक और फाइफर
तय समय पर लोकार्पण का वादा
धामी ने कहा कि हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी तय समय पर करते हैं। राज्य सरकार ने मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में मातृशक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित किए। इसमें विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया।