Uttarakhand UCC: नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति का गठन

188

Uttarakhand UCC: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने समान नागरिक संहिता (uniform civil code) (यूसीसी) उत्तराखण्ड (Uttarakhand), 2024 विधेयक से संबंधित नियमावलियों का आलेख्य (ड्राफ्ट) (manuals draft) तैयार के लिए समिति का गठन की स्वीकृति प्रदान की है।

विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल (Ridhim Agarwal) की ओर से जारी आदेश में सेवानिवृत्त मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह (Shatrughan Singh) अध्यक्ष,अपर सचिव, न्याय, उत्तराखण्ड शासन सदस्य सुधीर सिंह, अपर सचिव, कार्मिक, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, पंचायती राज, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, शहरी विकास, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, वित्त, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य, बरिंदरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण सदस्य, सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय सदस्य, मनु गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य।

Amit Shah In Loksabha: राम मंदिर से शुरू हुई भक्ति यात्रा पूरे देश को आगे ले जाने वाली है- अमित शाह

नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार
उक्त समिति द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक के प्राविधानों के सफल क्रियान्वयन के लिए नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रक्रियाओं, सक्षम स्तर के प्राधिकारियों एवं प्रस्तावित अधिनियम के प्रावधानों को सुगमता से लागू किये जाने विषयक तथ्यों का समावेश किया जाये। उक्त समिति के सदस्यों को उपरोक्त कार्यों के लिए कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।

Namo Hat-Trick: प्रधानमंत्री मोदी लगाएंगे हैट्रिक, इस बार 400 पार: अनुराग ठाकुर

2022 में यूसीसी समिति का गठन
उत्तराखंड सरकार ने जून 2022 में यूसीसी के कार्यान्वयन के तरीकों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देसाई की अध्यक्षता वाली समिति में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ (टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत के प्रमुख), सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल भी सदस्य हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.