महाराष्ट्र (Maharashtra) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के आखिरी चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुंबई की 6 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) सहित राज्य की कुल 13 सीटों पर आगामी 20 तारीख को मतदान (Voting) होगा। मुंबई में महायुति (Mahayuti) और महाविकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की 17 मई (शुक्रवार) की शाम सभा हुई। बैठक में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप के बयान सुनने को मिले। इससे राजनीतिक माहौल गरमाते हुए एक और बड़ी राजनीतिक घटना घट गई है। मुंबई के ठाकरे गुट (Thackeray Faction) और भाजपा (BJP) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। मुलुंड में भाजपा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा (Mihir Kotecha) के दफ्तर (Office) में तोड़फोड़ (Vandalism) की गई है।
बता दें कि मिहिर कोटेचा को भाजपा ने नॉर्थ ईस्ट मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवारी दी है। वहीं महाविकास आघाड़ी ठाकरे गुट से संजय दीना पाटिल को उम्मीदवारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने मिहिर कोटेचा के ऑफिस में तोड़फोड़ की। या घटना के बाद पुलिस ने ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया
संजय दीना पाटिल के गुंडों द्वारा तोड़फोड़
दफ्तर में तोड़फोड़ मामले की पृष्ठभूमि में मिहिर कोटेचा ने सीधे तौर पर ठाकरे समूह को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मानखुर्द के नवाब संजय दीना पाटिल ने अपने गुंडों को मेरे ऑफिस में भेजा और तोड़फोड़ करने को कहा। उनके गुंडों मुश्ताक खान और अन्य ने मेरे कार्यालय पर कायरतापूर्ण हमला किया और मेरे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। आज मैं कसम खाता हूँ, निर्वाचित होने के बाद आपके सभी काले धंधे, ड्रग्स, आदि बंद कर दिए जाएंगे और मानखुर्द का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज नगर रखा जाएगा।’ ये बात मिहिर कोटेचा ने कही है।
मुंबईकरांना आता ठरवायची वेळ आलीये की लोकसभेच्या गेटबाहेर गुटखा विकणारा खासदार पाठवायचा की तुमचा सेवक पाठवायचाय?@BJP4India @BJP4Maharashtra @BJP4Mumbai pic.twitter.com/qXfop1ptX8
— Mihir Kotecha (Modi Ka Parivar) (@mihirkotecha) May 17, 2024
मिहिर कोटेचा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी कर संजय दीना पाटिल पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा है कि ”समय आ गया है कि मुंबईकर तय करें कि लोकसभा गेट के बाहर गुटखा बेचने वाले सांसद को भेजा जाए या उनके नौकर को भेजा जाए।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community