Veer Savarkar : प्रचार के लिए सावरकर की आलोचना, अगले चुनाव में भी जनता कांग्रेस को सिखाएगी सबकः रणजीत सावरकर

कर्नाटक कांग्रेस के नेता प्रियांक खड़गे ने वीर सावरकर की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अगर वे विधानसभा अध्यक्ष होते तो बेलगाम की विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटा देते। उनके इस बयान की वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने आलोचना की है।

1467

आज कांग्रेस(कांग्रेस) की हालत दयनीय हो गई है। पार्टी नेता प्रचार के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें वीर सावरकर की आलोचना करने से प्रसिद्धि मिलती है, इसलिए पार्टी के दूसरे-तीसरे दर्जे के नेता वीर सावरकर(Veer Savarkar) को अपमानित करने वाले बयान देने का दुस्साहस कर रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पोते और स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष(Executive Chairman of Swatantraveer Savarkar National Memorial) रणजीत सावरकर ने कहा कि जनता ने उसे हाल के चुनाव में वास्तविक जगह दिखा दी है और अगले चुनाव में भी जनता उन्हें उनकी हैसियत बता देगी।

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता प्रियांक खड़गे(Karnataka Congress leader Priyank Kharge) ने वीर सावरकर की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अगर वे विधानसभा अध्यक्ष होते तो बेलगाम की विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटा देते। जूनियर खड़ने ने कहा कि वहां उन लोगों की तस्वीरें नहीं लगनी चाहिए, जिनकी विचारधारा नफरत और विभाजन को बढ़ावा देती है। इसलिए मेरी राय है कि सावरकर की तस्वीर विधानसभा में नहीं होनी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर रणजीत सावरकर ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस 1919 से ही सशस्त्र क्रांतिकारियों का अपमान करती आ रही हैः रणजीत सावरकर
रणजीत सावरकर ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा वीर सावरकर का अपमान किया है। कांग्रेस 1919 से वीर सावरकर ही नहीं बल्कि सभी सशस्त्र क्रांतिकारियों को बदनाम करती आ रही है। महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस ने सदैव क्रांतिकारियों को कोसा है। उन्हें डर है कि अगर क्रांतिकारियों को श्रेय दिया गया तो इससे कांग्रेस का यह दावा गलत साबित हो जाएगा कि उसने ही आजादी दिलाई थीष इसका अपवाद इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने वीर सावरकर पर एक डाक टिकट निकाला था। उनके आलावा कांग्रेस ने हमेशा वीर सावरकर का अपमान किया है। यह कोई नई बात नहीं है।”

BJP Protest: वीर सावरकर पर विवादित बयान को लेकर वसई-विरार में विरोध प्रदर्शन

‘वीर सावरकर की विचारधारा राष्ट्रवाद की है’
रणजीत सावरकर ने कहा, “वीर सावरकर किसी फोटो, नोट या मूर्ति में नहीं हैं, सावरकर एक विचारधारा हैं, उनकी विचारधारा राष्ट्रवाद की है। उनकी विचारधारा एक मजबूत, समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उकी विचारधारा देशभक्ति से प्रेरित है। इसलिए अगर कांग्रेस कर्नाटक में विधानसभा से वीर सावरकर की तस्वीर हटाना चाहती है तो कोई बात नहीं लोगों के मन से सावरकर कभी नहीं मिटेंगे।” रणजीत सावरकर ने यह भी कहा कि जनता कांग्रेस को उनकी वास्तविक जगह दिखा देगी।

प्रियांक खड़गे को हिंदू जनजागृति समिति की सलाह
 हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा, “वीर सावरकर के कार्यों की प्रशंसा स्वयं कांग्रेस की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कर चुकी हैं। इंदिरा गांधी ने 1980 में वीर सावरकर की तारीफ की थी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक समिति के सचिव पंडित बाखले को लिखे पत्र में उन्होंने न केवल वीर सावरकर को भारत का यशस्वी सपूत बताया, बल्कि यह भी कहा कि ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उनका निडर संघर्ष इतिहास में अपना अलग स्थान रखता है। इसलिए कांग्रेस के मंत्री प्रियांक खड़गे को पहले कांग्रेस का इतिहास पढ़ना चाहिए फिर बोलना चाहिए।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.