कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे(Karnataka government minister and Congress leader Priyank Kharge) द्वारा वीर सावरकर( को लेकर बयान ने पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Congress National President Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खड़गे पर हमला बोल दिया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र(Maharashtra) में प्रियांक खड़गे के इस बयान को लेकर आंदोलन किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर(Nagpur) में आयोजित विरोध प्रदर्शन(Protest) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रियांग खड़गे से इस बयान को लेकर माफी मांग करते हुए कहा कि भाजपा स्वतंत्रता के नायक वीर सावकर के खिलाफ इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए खड़गे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।
भाजपा प्रदेश ने कांग्रेस के सहयोगी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) पर निशाना साधते हुए सवाल दागा कि वे इस प्रकरण में मौन क्यों है, क्या स्वतंत्रता के नायक सावरकर का बार-बार अपमान वे स्वीकार करते हैं।
उद्धव स्पष्ट करें अपना पक्ष
बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, लेकिन खड़गे द्वारा सावरकर का अपमान करने के बावजूद वे चुप हैं। उन्हें महाराष्ट्र के लोगों के सामने अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि क्या उन्हें सावरकर और हिंदुत्व का यह अपमान स्वीकार है।
प्रियांक खड़गे के खिलाफ आंदोलन
बता दें कि स्वतंत्रता के नायक सावरकर का अपमान करने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ 8 दिसंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा(Bharatiya Janata Yuva Morcha) की ओर से पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन किया गया। कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रियांक खड़गे के पुतले जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। मुंबई में बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने, दादर स्टेशन के बाहर, बोरीवली सावरकर उद्यान, ठाणे, पुणे, सोलापुर, छत्रपति संभाजीनगर, नासिकऔर धुले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खड़गे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
फूंका गया खड़गे का पुतला
कुछ जगहों पर प्रियांक खड़गे का पुतला भी फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने ‘स्वतंत्रता के नायक सावरकर की जय हो’, ‘हिंदू संगठक सावरकरजी का शर्मिंदगी नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, ‘प्रियांक खड़गे मुर्दाबाद’, ‘भारतमाता की जय’ जैसे नारे लगाकर हलचल मचा दी। कुछ जगहों पर ‘वीर सावरकर का अपमान, उभाटा सेना का समर्थन’ लिखी तख्तियां लेकर भी उद्धव ठाकरे की निंदा की गई।