Veer Savarkar: स्वातंत्र्यवीर सावरकर के आत्मार्पण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को सशक्त शब्दों में सम्मानित किया।

113

Veer Savarkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर (Swatantryaveer Vinayak Damodar Savarkar) की आत्मार्पण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को सशक्त शब्दों में सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।”

यह भी पढ़ें- Maharashtra: 500 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्तियां रद्द, जानें क्या है मामला

स्वातंत्र्यवीर सावरकर का योगदान
स्वातंत्र्यवीर सावरकर का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण था। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष की राह अपनाई और कालापानी (अंडमान) की जेल में भयानक यातनाएं सहीं, फिर भी कभी उनके संघर्ष के प्रति उनकी निष्ठा कमजोर नहीं पड़ी। उनका बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनका प्यार देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें- Veer Savarkar: स्वातंत्र्यवीर सावरकर का आत्मार्पण दिवस, राष्ट्रप्रेम और धर्मरक्षा के महान प्रतीक

संघर्ष और योगदान
गौरतलब है कि स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर का आत्मार्पण 26 फरवरी 1966 को हुआ था। उनके संघर्ष और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.