VHP अध्यक्ष ने इस्कॉन प्रमुख से की मुलाकात, बांग्लादेश में हुए हमलों पर व्यक्त की संवेदना

विहिप अध्यक्ष ने इस्कॉन को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में विहिप के साथ ही सम्पूर्ण हिन्दू समाज उनके साथ प्राण-पण से खड़ा है तथा जहां जैसी आवश्यकता होगी, हम सब मिलकर काम करेंगे।

134

VHP: बंग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हुए हमलों पर अपनी चिंता, संवेदना व हिन्दू समाज की एकजुटता व्यक्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने 13 अगस्त को इस्कॉन के प्रमुख मोहनरूप दास प्रभु से मुलाकात की। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह हुई भेंट में विहिप अध्यक्ष ने बंग्लादेश में मंदिरों तथा भक्तों पर हुए नृशंस हमलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली वार नहीं है, जब इस्कॉन व उसके भक्तों ने जिहादियों के हमलों को सहा है बल्कि पहले भी 2021 में इस सेवभावी संस्था पर हमले हुए हैं। हम सभी भक्तों व ब्रह्मचारियों के धर्म के प्रति संंवेदना व्यक्त करते हैं।

बांग्लादेश सरकार से मांग
वीएचपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बंग्लादेश सरकार से मांग की है कि हिन्दू मठ-मंदिरों व भक्तों की सुरक्षा और क्षतिपूर्ति तथा अतिवादियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। हमने इस संबंध में, भारत सरकार सहित विश्व भर की मानवाधिकारवादी संस्थाओं से भी, इस बारे में, अपील की है कि वे भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण विराम लगाएं। इस्कॉन अध्यक्ष के साथ उसके मीडिया निदेशक वी एन दास प्रभु तथा ऋषि कुमार दास भी उपस्थित थे।

Pune News: पुणे में ड्रग्स का भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपये का स्टॉक जब्त; तीन गिरफ्तार

इस्कॉन को आश्वासन
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस्कॉन को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में विहिप के साथ ही सम्पूर्ण हिन्दू समाज उनके साथ प्राण-पण से खड़ा है तथा जहां जैसी आवश्यकता होगी, हम सब मिलकर काम करेंगे। आलोक कुमार के साथ विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दीपक गुप्ता, सह-प्रमुख लक्ष्मण सिंह, विहिप दक्षिणी दिल्ली के अध्यक्ष दीपक खन्ना, मंत्री राधाकृष्ण, बजरंगदल सह-संयोजक अमित बेसोया तथा लाजपत नगर जिला अध्यक्ष करण कपूर भी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.