Vice President ने सांसदों को दिखाया आईना, बोले, चर्चा करना आपका काम, मानना, ना मानना आपका विवेक

लोकतंत्र (Democracy) में चर्चा नहीं होगी तो वह लोकतंत्र कहां है? लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए आवश्यक है कि चर्चा (discuss) और विमर्श हो।"

262

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद (Parliament)में व्यवधानों को अनुचित बताते हुए कहा है कि देश की सबसे बड़ी पंचायत संवाद और विचार-विमर्श का मंच होनी चाहिए ना कि शोर-शराबे और हंगामे का। उन्होंने आगे कहा कि “एक मुद्दा आया वन नेशन- वन इलेक्शन (One Nation – One Election) का। कह रहे हैं, हम चर्चा ही नहीं करेंगे! अरे चर्चा करना आपका काम है, उससे सहमत होना या ना होना आपका विवेक है।” ये बातें उपराष्ट्रपति (Vice President) ने अपनी कोटा यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान कही।

लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चर्चा और विमर्श आवश्यक
धनखड़ ने आगे कहा “लोकतंत्र (Democracy) में चर्चा नहीं होगी तो वह लोकतंत्र कहां है? लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए आवश्यक है कि चर्चा (discuss) और विमर्श हो।” सरकारों द्वारा मुफ्त की रेवड़ियां बांटने को गलत प्रवृत्ति बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारा जोर पूंजीगत व्यय (capital expenditure) पर अधिक होना चाहिए ताकि स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर बनायी जा सके। “ऐसा करने के बजाय यदि कोई सरकार लोगों की जेब गर्म करती है तो यह लाभ अल्पकालिक होगा, & इससे दीर्घकालिक नुकसान उठाने पड़ेंगे।”

हर एक को इतिहास जानना चाहिए
भारतीय इतिहास (indian history) पढ़ाने से संबंधित एक छात्र के प्रश्न के जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हर छात्र-छात्रा को इतिहास पढ़ना चाहिए भले ही उनके अध्ययन के विषय कुछ भी हों। इससे हमें हमारे स्वतंत्रता बलिदानियों के बारे में जानने को मिलता है। धनखड़ ने कहा कि अमृत काल में हमें अनेक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जानने का अवसर मिला है।

यह भी पढ़ें – Jhansi: जनभागीदारी से बढ़ा जल संरक्षण और भूजल स्तर, पीएम ने बताया देशभर के लिए मिसाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.