उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए विधान भवन के तिलक हाल में 29 मई से मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधायक मतदान में हिस्सा लेंगे। मतदान सायं 4:00 बजे तक होगा। शाम 5:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। परिणाम 29 मई को ही घोषित होगा।
यह भी पढ़ें – भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, वॉलीबॉल चैलेंज कप में जीता ये खिताब
भारतीय जनता पार्टी ने पदम सिंह चौधरी और मानवेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी ने रामजतन राजभर और लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल को उम्मीदवार बनाया है। संख्या बल के हिसाब से भाजपा उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है। एक सीट भाजपा सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाए जाने और दूसरी सीट बनवारीलाल दोहरे के निधन से रिक्त हुई है।
Join Our WhatsApp Community