महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 20 जून को मतदान हो रहे हैं। इस कारण महाराष्ट्र की राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है। 10वीं सीट महाविकास आघाड़ी को जाएगी या भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव की तरह चमत्कार करेगी, इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है। फिलहाल विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है और सभी पार्टियों के विधायक विधान भवन में प्रवेश कर रहे हैं। इस स्थिति में एनसीपी के 3 विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिल की धड़कन बढ़ा दी है। वे अभी तक मुंबई नहीं पहुंच पाए हैं।
ये विधायक नहीं पहुंचे हैं मुंबई
तीन विधायकों में खेड़ विधायक दिलीप मोहिते पाटील, पिंपरी विधायक अन्ना बंसोड़े और कोपरगांव विधायक आशुतोष काले शामिल हैं। ये तीनों विधायक वोट डालने अभी तक मुंबई नहीं पहुंचे हैं। पता चला है कि वे पार्टी नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के संपर्क में हैं।
राकांपा का दावा
फिलहाल राकांपा ने दावा किया है कि तीनों विधायक वोटिंग अवधि खत्म होने से पहले मुंबई पहुंच जाएंगे। अन्ना बंसोड़े जहां स्वास्थ्य कारणों से मुंबई नहीं पहुंचे, वहीं आशुतोष काले स्थानीय चुनाव में व्यस्त हैं। लेकिन यह बात सामने आई है कि दिलीप मोहिते पाटील को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। ये विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान समय पर नहीं पहुंचे थे, इसलिए राकांपा के साथ ही भाजपा भी इन पर नजर रखे हुए है। देखना है कि वे वोट समाप्त होने से पहले ये पहुंचते हैं या नहीं।