Wakf Board: वक्फ बोर्ड को दस करोड़ फंड देने के फैसले से VHP नाराज, राज्यपाल से करेगी मुलाकात

विहिप के महाराष्ट्र-गोवा प्रांत के महासचिव गोविंद शेंडे ने कहा कि इस संबंध में विहिप नेता जल्द ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

1664

Wakf Board: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से वक्फ बोर्ड (Wakf Board) को दस करोड़ का फंड (Ten crore fund) दिए जाने के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) (विहिप) ने कड़ी नाराजगी जताई है। विहिप के महाराष्ट्र-गोवा प्रांत के महासचिव (general secretary of Maharashtra-Goa) गोविंद शेंडे (Govind Shende) ने कहा कि इस संबंध में विहिप नेता जल्द ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो विहिप सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन करेगा।

विहिप नेता गोविंद शेंडे ने कहा, “राज्य सरकार का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर हिंदुत्व की विरासत को आगे बढ़ाने वाली सरकार इस तरह की कार्रवाई करने जा रही है, तो जनता के सामने सवाल खड़ा होता है कि क्या उन्हें हिंदुत्व का उत्तराधिकारी कहा जाना चाहिए या नहीं।” शेंडे ने यह भी कहा, “सरकार में योजना कौन बनाता है। जो पार्टी सत्ता में होती है वह योजना बनाती है, तो वक्फ बोर्ड को पैसे देने की क्या जरूरत है जिसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है?”

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: दतिया में पुल से गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली; पांच की मौत, 35 घायल

वक्फ बोर्ड का निर्माण ही अवैध
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का निर्माण ही अवैध है। कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के आधार पर मुसलमानों को खुश करने के लिए वक्फ बोर्ड की स्थापना की थी। अब भी महाराष्ट्र सरकार ने मुसलमानों को खुश करने के लिए ही वक्फ बोर्ड को दस करोड़ रुपये दिये हैं। हिंदू समाज इसे कब तक यह सब सहन करेगा।

यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: सीबीआई जांच की मांग वाली याचिकाओं पर इस तारीख को होगी सुनवाई

सरकार हिंदू का मंदिरों पर जब्त
विहिप ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिंदू मंदिरों को जब्त कर लेती है और वहां मौजूद पैसों का दुरुपयोग करती है, उस पैसे को वक्फ बोर्ड को दे देती है। जब हिंदू समुदाय हिंदू मंदिर की रिहाई की मांग करता है, तो इसे भी नजरअंदाज कर दिया जाता है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.