Waqf Amendment Bill: अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच संसद में तीखी नोकझोंक, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है।

129

Waqf Amendment Bill: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा में बोलते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) मौजूदा शासन की विफलताओं को छिपाने के लिए बनाया गया है।

अखिलेश के सवाल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक लाया गया है। उन्होंने कहा, “जब भी भाजपा कोई नया विधेयक लाती है, तो वह अपनी नाकामी छिपाती है।”

यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: वक्फ पुराने कानून में क्या है नए बदलाव? यहां देखें

अमित शाह का पलटवार
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तय नहीं किया है”। यादव को जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “आप जैसी पार्टियों को सिर्फ़ पाँच सदस्यों में से ही अध्यक्ष चुनना पड़ता है। इसमें कभी देरी नहीं होती। मैं आपसे यही कहता हूँ- आप अगले 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।”

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ की नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, भारत ने दिया यह जवाब

बीजद राज्यसभा में विधेयक का विरोध करेगी
ओडिशा में बीजू जनता दल ने बुधवार को कहा कि वह इस विवादास्पद विधेयक का विरोध करेगी और उसने विधेयक में शामिल करने के लिए कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें खारिज कर दिया गया। बीजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने पीटीआई को बताया कि बीजद, जिसके राज्यसभा में सात सदस्य हैं, विधेयक का विरोध करेगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.