Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक होगा पेश, एनडीए एकजुट, विपक्ष कमजोर?

केन्द्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश करेगी। 1 अप्रैल को कार्यमंत्रणा समिति में इसके लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है। विधेयक को प्रश्न काल के तुरंत बाद पेश किया जाएगा।

109

Waqf Amendment Bill:  केन्द्र सरकार(Central Government) वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल को लोकसभा(Lok Sabha) में पेश करेगी। 1 अप्रैल को कार्यमंत्रणा समिति(Business Advisory Committee) में इसके लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है। विधेयक को प्रश्न काल के तुरंत बाद पेश(Presented immediately after Question Hour) किया जाएगा।

विपक्षी गठबंधन ने इंडी के नेताओं ने 1 अप्रैल को बैठक कर एकमत होकर सरकार की ओर से 2 अप्रैल को पेश किए जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का फैसला लिया है। बैठक में शामिल विपक्षी दलों के कुछ नेताओं का कहना है कि वे चर्चा में भाग लेंगे और मतविभाजन कराकर अपनी ओर से पेश किए जाने वाले संशोधनों को पारित कराने का प्रयास करेंगे।

विपक्ष की बैठक में लिया गया फैसला
संसद भवन में आयोजित फ्लोर लीडर्स की इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, सपा नेता राम गोपाल यादव, राजद नेता मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बेनर्जी आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अरविंद सावंत और अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिया।

विपक्ष का आरोप
बैठक से बाहर आने पर इन नेताओं ने संशोधन विधेयक का विरोध करने की बात कही। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विधेयक को लक्षित करके लाया गया है और यह बुनियादी तौर पर संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है। गठबंधन ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि हम विधेयक का विरोध करेंगे। साथ ही हम समान सोच वाले दलों से अपील करते हैं कि विधेयक का विरोध करें।

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम चर्चा में भाग लेना चाहते हैं लेकिन भाजपा चर्चा से भाग रही है। हम सभी विधेयक में होने वाली चर्चा में भाग लेंगे और संशोधन पेश करेंगे तथा मत विभाजन की मांग करेंगे।

Jodhpur IIT: देश में पहली बार ब्रिज इंजीनियरिंग व ड्रोन टेक्नोलॉजी में मिलेगी एमटेक डिग्री, जानिये पूरी जानकारी

सभी पार्टियों ने अपने सदस्यों को जारी किया है व्हिप
इसी बीच सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा में अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा के दौरान उपस्थित रहने का लिए कहा है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए में उसके सहयोगी दलों जिसमें जनता दल (यूनाइटेड) तेलुगु देशम पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सदस्यों को चर्चा के दौरान उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष का समर्थन करने का व्हिप जारी किया है। वहीं कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियों ने भी अपने सदस्यों को कल सदन में उपस्थित रहने और पार्टी के पक्ष का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.