Waqf Board: वक्फ बोर्ड के कम होंगे अधिकार, संशोधन बिल पर लगेगी मुहर !

वक्फ संशोधन बिल ईद के बाद, बजट सत्र के अंतिम भाग में, संसद में पेश किया जाना प्रस्तावित है।

216

– राकेश दुबे

Waqf Board: वक्फ बिल के मुद्दे (Wakf Bill Issues) पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim Personal Law Board) और हिंदू संगठन एक-दूसरे के खिलाफ आंदोलित हैं। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर दोनों ने अपने-अपने मोर्चे खोले। मुस्लिम पक्ष के तेवर काफी उग्र हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष महमूद मदनी (Mahmood Madani) ने कहा है कि सरकार वक्फ बिल के जरिए संविधान पर बुलडोजर चलाना चाहती है।

यह भी पढ़ें- Sambhal Violence: हिरासत में हिंसा मामले में संभल शाही जामा मस्जिद प्रमुख? यहां जानें क्यों

मुस्लिम नेताओं के भड़काऊ बयान
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि यह सांप का बिल है, जिसमें जहर भरा है। सांसद ओवैसी अपने तल्ख संबोधनों में मुसलमानों को डराते और भड़काते रहे हैं कि यदि वक्फ बिल संसद में पारित हो गया तो हुकूमत हमारी मस्जिदें छीन लेगी, दरगाहें तोड़ देगी और कब्रिस्तान पर भी कब्जा कर लेगी। अजीब आंदोलन है यह! यही नहीं, ‘शाहीन बाग’ सरीखे नए आंदोलन तक की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: संजू सैमसन की जगह रियान पराग क्यों कर रहें हैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? यहां जानें

जेपीसी में विपक्ष के अधिक सांसद
वक्फ संशोधन बिल ईद के बाद, बजट सत्र के अंतिम भाग में, संसद में पेश किया जाना प्रस्तावित है। लोकसभा स्पीकर ने सरकार का आग्रह मानते हुए जिस संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया था, उसकी भारी-भरकम रपट लोकसभा में रखी जा चुकी है। जेपीसी के 31 सांसद-सदस्यों में विपक्ष के भी पर्याप्त सांसद थे, लिहाजा ये दलीलें बेमानी हैं कि उनके पक्ष और संशोधन अनसुने रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- Nashik Kumbh Mela 2027: नासिक में सिंहस्थ कुंभ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बनेगा मेला कानून: मुख्यमंत्री फडणवीस

ध्वनि मत से पारित करने की परंपरा
संसद के भीतर भी तमाम संशोधन बहुमत या ध्वनि मत के आधार पर ही पारित किए जाते हैं। यदि जेपीसी में भी यही प्रणाली इस्तेमाल की गई है, तो विपक्ष की आपत्तियां चीखा-चिल्ली के अलावा कुछ और नहीं हैं। कार्यपालिका और विधायिका को सदन में किसी भी मुद्दे या कानून में संशोधन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार हैं। सदन में मुस्लिम और उनके समर्थक दलों-सपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस आदि-के सांसद भी हैं। वे संसदीय बहस में शिरकत करें।

यह भी पढ़ें- Bangladeshi: भारत में अवैध प्रवेश के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार, सात दिनों से पश्चिम बंगाल में था आरोपी

बिल को बताया जा रहा इस्लाम के खिलाफ
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुठ्ठी भर नेता प्रस्तावित बिल को ‘अल्लाह’ और ‘इस्लाम’ के खिलाफ करार क्यों दे रहे हैं? वक्फ बोर्ड की जमीनें और संपत्तियां अल्लाह के नाम पर अर्जित की गई होंगी लेकिन उनमें गहरे विवाद हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय को 2023 में 148 शिकायतें मिली थीं, जिनमें अधिकतर मुसलमानों की ही थीं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा-नीलामी में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर इस टीम में आएंगे नजर, यहां जानें

40,951 मामले ट्रिब्यूनल या अदालतों में लंबित
आज भी 40,951 मामले ट्रिब्यूनल या अदालतों में लंबित हैं, लिहाजा संशोधन क्यों न किया जाए? हम तो देश में वक्फ बोर्ड सरीखे मजहबी संगठनों के अस्तित्व के ही खिलाफ हैं। देश में सरकार और प्रशासन के लोकतांत्रिक ढांचे को जनादेश प्राप्त है। वक्फ कानून में संशोधन होते रहे हैं लेकिन इसकी निरंकुशता पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। देश में 9 लाख एकड़ से अधिक जमीन वक्फ बोर्ड के अधीन है, जो रेलवे और सेना के बाद सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें- RSS: औरंगजेब विवाद के बीच आरएसएस का बड़ा बयान, जानें क्या बोले दत्तात्रेय होसबोले

वार्षिक आय में घोटाला
करीब 8.7 लाख संपत्तियों की सालाना आमदनी मात्र 200 करोड़ रुपए बताई जाती रही है, जबकि सच्चर कमेटी की रपट के मुताबिक, यह आमदनी 12,000 करोड़ रुपए से अधिक होनी चाहिए। सवाल है कि इसमें भारी घोटाला है अथवा भू-माफिया की एक जमात हकीकत को छिपाए रखना चाहती है? विडंबना यह है कि 1.26 लाख करोड़ रुपए, 2023-24 के आकलन के मुताबिक, की संपत्तियों वाले वक्फ के मुस्लिम समाज में आज भी करीब 32 प्रतिशत अनपढ़ और 30 प्रतिशत गरीब मुसलमान हैं। वक्फ बोर्ड ऐसे मुसलमानों की मदद क्यों नहीं करता? जब आंदोलन की नौबत आ गई है, तो रमजान के महीने में भी रोजेदार मुसलमानों को सड़कों पर उतरने के आह्वान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sandeep Deshpande: ‘हिंदुस्थान पोस्ट’ की खबर निकली सच, मनसे के मुंबई अध्यक्ष होंगे Sandeep Deshpande

अनुच्छेद 25 और 26 की अवहेलना
दरअसल, वक्फ बोर्ड संविधान के अनुच्छेदों 25 और 26 की अवहेलना करता है। संशोधन की जरूरत इसलिए है, ताकि एक निश्चित व्यवस्था के तहत वक्फ के बेहतर ऑडिट किए जा सकें।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.