सीएम की शपथ लेने के बाद Nitish Kumar की आई प्रतिक्रिया, जानें कहा क्या

हम एनडीए के साथ पहले भी थे, बीच में कुछ समय के लिए दूसरे के साथ चले गए थे।

223
Nitish Kumar has resigned from the post of CM of Bihar.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में रविवार को नौवीं बार शपथ (Oath) के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अब इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं है। हम भाजपा (B J P) के साथ पहले भी थे और आज भी हैं। हम विकास (Development) को आगे बढ़ाएंगे। हम बिहार (Bihar) के हित में काम करते रहेंगे।

जल्द होगा मंत्रीमंडल का विस्तार
राजभवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। हम एनडीए के साथ पहले भी थे, बीच में कुछ समय के लिए दूसरे के साथ चले गए थे। अब फिर से वहीं आ गए हैं। अब इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं है। मेरे साथ दो डिप्टी सीएम बने हैं और हम सब मिलकर सरकार को अच्छे से चलायेंगे।

विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी बने उपमुख्यमंत्री
बता दें कि 28 जनवरी का पूरा दिन बिहार में राजनीतिक दृष्टि से काफी गहमागहमी वाला दिन रहा। सुबह ही नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की बातें चलने लगी और उन्होंने पूर्वाह्न करीब 11.00बजे बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। फिर दोपहर बाद भाजपा विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 28 जनवरी को ही शाम को नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें भाजपा से विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

यह भी पढ़ें – One Nation One Legislative: ‘वन नेशन वन लेजिस्लेटिव प्लेटफॉर्म’ के सपने को किया जाएगा साकार: ओम बिरला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.