राज्य में सत्ता संघर्ष पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई 23 फरवरी को खत्म हो गई। अब अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। इस बीच 23 फरवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस धनंजय चंद्रचूड़ ने अहम टिप्पणी की। उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट विधायक शाहजी बापू पाटील ने कहा कि हम इस मामले की कानूनी लड़ाई पहल ही जीत चुके हैं।
शाहजी बापू पाटील ने क्या कहा?
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए विधायक शाहजी बापू पाटील ने कहा कि गुवाहाटी दौरा तय नहीं था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सभी विधायकों की उपेक्षा की और उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उस समय हम गुवाहाटी में थे। तकनीकी रूप से कहें तो उन्होंने जब इस्तीफा दे दिया, तभी हमने कानूनी लड़ाई जीत ली थी।
रामदास कदम के आरोप पर कही ये बात
रामदास कदम द्वारा संजय राउत पर लगाए गए गंभीर आरोप पर शाहजी बापू पाटील ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि संजय राउत मातोश्री के प्रति वफादार हैं। उन्होंने वास्तव में मातोश्री की राजनीति को बर्बाद करने की सुपारी ली है। रामदास कदम बिना सबूत के आरोप नहीं लगाएंगे। वे शिवसेना के एक वरिष्ठ और जिम्मेदार नेता हैं।