पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान 17 लोगों की हत्या और कई जगहों पर हिंसा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। इसे लेकर के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से मंत्री शशि पांजा और कुणाल घोष ने सीधे तौर पर केंद्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन अब केंद्रीय बलों के कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किए गए बीएसएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने बताया कि उन्हें मतदान के पहले तक केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए विस्तृत जानकारी बार-बार मांगने के बावजूद दी ही नहीं गई थी।
राज्य चुनाव आयोग ने रखा गुमराह
डीआईजी गुलेरिया ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि जहां भी केंद्रीय बलों की तैनाती थी, वहां किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई। किसी ने हिंसा की कोशिश भी की तो हमने उसे पूरी तरह से बेअसर कर दिया। जहां भी मारपीट और हत्या की घटनाएं हुई हैं वहां केंद्रीय बलों की तैनाती ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि पांच जून से ही बीएसएफ की ओर से लगातार राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को पत्र लिखे जा रहे थे और संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी मांगी जा रही थी। कहां-कहां केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है उसकी भी पूरी जानकारी मांगी जा रही थी, लेकिन अंतिम समय तक केवल मतदान केंद्रों की संख्या और किस जिले में कितने मतदान केंद्र हैं यह बताया गया। लोकेशन क्या है, मतदान केंद्र का नाम क्या है, कहां कितनी संख्या में केंद्रीय बलों को भेजा जाना है, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में बलों की तैनाती पर संशय के बादल छाए रहे। गुलेरिया ने बताया कि चुनाव आयोग ने कहा कि जिला प्रशासन आप लोगों की तैनाती करेगा, लेकिन जब हम लोग वहां पहुंचे तो हमें केवल बता दिया गया कि कहां कितने लोगों को लेकर जाना है। हमें इसकी कोई विस्तृत सूची नहीं मिली।
डीआईजी गुलेरिया से पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अदालत के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया है। कहा है कि कोर्ट ने सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था, लेकिन केंद्रीय बलों की ओर से ऐसा नहीं किया गया। इसके जवाब में गुलेरिया ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जवानों की तैनाती की गई। हाफ सेक्शन यानी कम से कम चार जवान तैनात किए गए थे और हर उस जगह पर तैनात किए गए जहां जिला प्रशासन ने कहा।
जहां थे जवान, वहां नहीं हुई हिंसा
राज्य सरकार और चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय बलों की देर से तैनाती के लगाए गए आरोपों के जवाब में गुलेरिया ने कहा कि जब हमारे बार-बार आवेदन के बावजूद हमें विस्तार से तैनाती के लिए लोकेशन के बारे में नहीं बताया गया तो देरी किस की ओर से हुई यह समझा जाना चाहिए। जवान तो राज्य में पहले से ही मौजूद थे। अगर वाकई में जवानों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग गंभीर था तो विस्तृत तौर पर लिखित में बार-बार मांगने के बावजूद हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई। डीआईजी गुलेरिया ने जोर देकर कहा कि जहां भी केंद्रीय बलों की तैनाती थी वहां हिंसा की घटना हुई ही नहीं। थोड़ी बहुत लोगों ने कोशिश की तो उसे केंद्रीय बलों के जवानों ने संभाल लिया। केंद्रीय बलों पर किसी भी तरह का दोष मढ़ना निराधार है।
यह भी पढ़ें- मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए देश भर में चाइल्ड लाइन, जानिये क्या हैं सुविधाएं
Join Our WhatsApp Community