ममता को क्यों याद आए नेताजी?

ममता बनर्जी ने इस बारे में अपने पत्र और राज्य सरकार के फैसले की तममा जानकारियों से मीडिया को अवगत कराया। उन्होंने नेताजी की जयंती मनाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'देश नायक दिवस' के रुप में मनाई जाएगी।

127

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अब मात्र तीन महीने बाकी रह गए हैं। इस वजह से सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के दांव-पेच आजमा रही हैं। राज्य में सियासी बयान के साथ ही राजनैतिक हिंसाएं भी बढ गई हैं। इसी क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद आई है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नेताजी से संबंधित सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की है।

नेताजी की जयंती देश नायक दिवस के रुप में मनाने की घोषणा
ममता बनर्जी ने इस बारे में अपने पत्र और राज्य सरकार के फैसले की तममा जानकारियों से मीडिया को अवगत कराया। उन्होंने नेताजी की जयंती मनाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘देश नायक दिवस’ के रुप में मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः ओवैसी ऐसे बिगाड़ेंगे ममता का खेल?

शंख बजाने की अपील
सीएम ने  कहा  कि मुझे लगता है कि हमने आजादी के बाद नेताजी के लिए कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया। मैंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर केंद्र सरकार से राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अनिवासी भारतीयों के साथ ही देश के सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती पर यानी 23 जनवरी को दोपहर 12.15 मिनट पर वे शंख बजाएं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.