तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए एक बुरी खबर है। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से उनकी हार पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी है। आयोग ने यहां से सुवेंदु अधिकारी को विजेता घोषित कर दिया है।
बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मतों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए यहां फिर से मतों की गिनती की मांग की थी, लेकिन आयोग ने उनकी मांग मांगने से इनकार कर दिया है।
आरओ की दी गई सुरक्षा
चुनाव आयोग ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर का फैसला अंतिम है और इसे केवल उच्च न्यायालय में ही चुनौती दी जा सकती है। इस बीच नंदीग्राम में आरओ अधिकारी को विशेष सुरक्षा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया
चुनाव आयोग ने मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि नंदीग्राम में दोबारा काउंटिंग होगी। आयोग ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग ऑफिसर आरपी एक्ट, 1951 के तहत अर्ध-न्यायिक क्षमता में स्वतंतत्र रुप से और चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के आधार पर अपने काम को अंजाम देता है।
दोबारा मांग करने पर विचार संभव
आयोग ने कहा कि नियम के आधार पर अगर दोबारा गिनती की मांग की जती है तो उसे स्वीकार किया जा सकता है या असंगत लगने पर खारिज भी किया जा सकता है।