पश्चिम बंगाल चुनाव परिणामः एग्जिट पोल्स की खुल गई पोल!

बंगाल में भी इस बार तृणमूल कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल्स से मेल नहीं खा रहे हैं।

182

मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होने तक लोगों में उत्साह और जिज्ञासा बनाए रखने में एग्जिट पोल्स की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन ज्यादातर बार मतदाताओं के नब्ज पकड़ने में ये एजेंसियां बुरी तर असफल साबित होती हैं। ऐसे में उनके एग्जिट पोल्स वास्तविकता से बिलकुल परे होते हैं। बंगाल में भी इस बार तृणमूल कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल्स से मेल नहीं खा रहे हैं।

बंगाल में एग्जिट पोल्स में आज तक, इंडियी टीवी और रिपब्लिक भारत टीवी के साथ ही सर्वेक्षण एजेंसी जन की बात ने भाजपा को टीएमसी से ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई थी। यहां तक कि इन्होंने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था, लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां भाजपा 100 सीटों के अंदर ही सिमटती दिख रही है, जबकि ममता बनर्जी की टीएमसी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

जिन चैनलों और एजेंसियों ने टीमसी को लेकर अनुमान लगाया था, वो भी गलत साबित हुए हैं। क्योंकि किसी ने भी यहां टीएमसी को 170 से ज्यादा सीट नहीं दी थी, जबकि यहां टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर जीतती हुई दिख रही है।

ये भी पढ़ेंः अब पीके नहीं करेंगे चुनाव रणनीतिकार का काम! बताई ये वजह

वास्तविक परिणाम( ये अंतिम फिगर नहीं हैं)

भाजपा- 78 के आसपास

टीएमसी- 213 के आसपास

एग्जिट पोल्स के परिणाम

इंडिया टीवी एग्जिट पोल- भाजपाः 192, टीएमसीः 88

आजतक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल- भाजपाः 134-160, टीएमसीः 130-156

जन की बात एग्जिट पोल- भाजपाः 174, टीएमसीः 112

सी वोटर-टाइम्स नाउ- भाजपाः 109-121, टीएमसीः 152-164

रिपब्लिक-सीएनएक्स भाजपाः 138-148, टीएमसीः 128-138

ईटीजी रिसर्च- भाजपाः 110, टीएमसीः 169 ..

पी-मार्क- भाजपाः 120, टीएमसीः 158 ..

इसोप्स- भाजपाः 115, टीएमसीः 158

पॉलस्ट्रैट -भाजपाः 130, टीएमसीः 147

कई एजेंसियों ने लेफ्ट कांग्रेस-आईएफएस गठबंधन को डबल डिजिट में सीटें दी थीं, लेकिन स्थिति ये है कि ये गठबंधन केवल 2-3 सीटों पर जीतती दिख रही हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.