पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव (सीएस) एचके द्विवेदी को 31 जनवरी को एक बार फिर राजभवन में तलब किया। राज्यपाल ने उन्हें झाड़ग्राम जिले में विपक्ष के नेता (एलओपी) शुभेंदु अधिकारी को जाने से पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ ने चौथी बार मुख्य सचिव को तलब किया है। शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में कहा था कि उन्हें झाड़ग्राम में निताई जाने से रोका गया था, जहां 11 साल पहले गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह जा रहे थे। इससे पहले भी राज्यपाल ने मुख्य सचिव को घटना की जानकारी लेने के लिए तलब किया था लेकिन मुख्य सचिव नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में बढ़ी चुनावी गहमागहमी, विधान सभा के पहले होंगे अब यह चुनाव
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1487292638516576263
इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित किया गया है। बार-बार बुलाए जाने के बावजूद मुख्य सचिव नहीं आते हैं और ना ही जानकारी दी जाती है। जिस तरह से यहां लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, वह राज्य में कानून के बजाय शासक के शासन का संकेत है।
Join Our WhatsApp Community