पश्चिम बंगाल चुनावः जानिये…. भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में क्या है खास!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेताओं की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्दे नजर संकल्प पत्र को जारी किया गया। इसमें महिलाओं की सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, उद्योग आदि पर विशेष जोर दिया गया है।

139

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से चंद रोज पहले 21 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेताओं की उपस्थिति में इस संकल्प पत्र को जारी किया गया। इसमें महिलाओं की सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, उद्योग आदि पर विशेष जोर दिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले फेज का मतदान 27 मार्च को होना है, जबकि मतों की गिनती सभी राज्यों के साथ 2 मई को की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगालः अब सिसिर अधिकारी ने कहा, ‘जय श्री राम!’

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर सीएए लागू किया जाएगा।
  • सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण।
  • पीएम किसान समाधान निधि योजना का लाभ 75 लाख किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत हर साल किसान को 6000 रुपए दिए जाते हैं। इसके साथ राज्य सरकार का 4000 रुपए जोड़कर दिया जाएगा।
  • मछली पालने वालों को हर वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • घुसपैठिए, क्या सीमा पार से परिंदा भी पर न मार पाए, ऐसी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी के जरिए 10 हजार रुपए हर साल दिए जाएंगे।
  • राज्य की सभी बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पूरी पढ़ाई फ्री होगी।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।
  • सीएमओ में एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। कोई भी शख्स अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से कर सकेगा।
  • हर परिवार को पीने के लिए स्वच्छ पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
  • नोबेल पुरस्कार की तरह टैगोर अवॉर्ड और आस्कर अवॉर्ड की तरह सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी।
  • 11 हजार करोड़ रुपए का सोनार बांग्ला फंड दिया जाएगा, इससे राज्य के साहित्य, कला समेत सभी विधाओं का प्रमोशन किया जाएगा।
  • छोटे किसानों और मछुआरों के लिए तीन लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का वादा किया गया है।
  • सभी किसानों को अपग्रेडेड केसीसी और रुपे कार्ड दिए जाएंगे।
  • नई एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी।
  • 2025 तक नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजेस की सीटों को दोगुना किया जाएगा।
  • वन नेशन वन हेल्थ आईडी कार्ड की शुरुआत होगी।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.