पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banerjee) और वरिष्ठ भाजपा विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी(Shubhendu Adhikari) के बीच ट्विटर वार(twitter war) जारी है। जब 23 अगस्त को सारा देश चंद्रयान की लैंडिंग का जश्न मना रहा था, तब भी ये दोनों भ्रष्टाचार को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर थे। 24 अगस्त को एक बार फिर सुबह से ही या सिलसिला शुरू हो गया है।
शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बौखलाए अभिषेक
शुभेंदु अधिकारी ने ईडी की ओर से जारी किए गए उसे दस्तावेज को ट्विटर पर डाला था, जिसमें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार (teacher recruitment corruption) के सिलसिले में हाल ही में छापेमारी की गई लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के सीईओ के तौर पर अभिषेक का नाम दिखाया गया था।
हिमाचलः भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, लगाए ये आरोप
इसके बाद गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने नारद स्टिंग(narada sting) ऑपरेशन का वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें शुभेंदु पांच लाख रुपये घूस लेकर एक फर्जी कंपनी के सीईओ बने नारद न्यूज पोर्टल के मलिक मैथ्यू सैमुअल को मदद का वादा करते कमरे में कैद हुए हैं। इस वीडियो के साथ ट्वीट में अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसी अगर वाकई में निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं तो नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में यह खुलेआम साक्ष्य और नामजद प्राथमिकी होने के बावजूद शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं हो रही है।
अभिषेक बनर्जी ने इस ट्विट में प्रधानमंत्री कार्यालय और ईडी के निदेशक को भी टैग किया और चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो शुभेंदु के खिलाफ रुपये लेने का यह साक्ष्य होने की वजह से कार्रवाई करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो देखकर अगर किसी को शर्म आती है तो आनी चाहिए।
Join Our WhatsApp Community