महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक भरत गोगवले बात-बात में एक ऐसी टिप्पणी कर गये हैं, जो राजनीतिक गलियारे में एक नये विवाद का कारण बन सकता है। राज्य का सियासी माहौल तो वैसे ही गरम है।
पार्टियों के टूटने और बन रहे नये समीकरणों के बीच जल्द ही शिंदे सरकार में मंत्री विस्तार होने वाला है। इसमें विधायक भरत गोगवले की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। मंत्री पद के साथ गोगवले की नजर रायगढ़ के पालकमंत्री बनने पर भी है। दूसरी और शिंदे सरकार में मंत्री अदिति तटकरे के भी रायगढ़ का पालकमंत्री बनने के कयास लगाये जा रहे हैं। इसी संदर्भ में जब भरत गोगवले से पत्रकारों ने सवाल किया, तो भरत गोगवले ने कहा कि पालकमंत्री के रूप में मैं कौन सा बुरा काम करूंगा। मैं उनसे अच्छा प्रदर्शन करूंगा। आखिर, पुरुषों और महिलाओं में थोड़ा अंतर तो होता ही है। मेरे पास विधायक के रूप में 15 वर्षों का अनुभव है।
मंत्री पद के साथ ही रायगढ़ का पालकमंत्री बनने का ख्वाब पाले भरत गोगवले का यह स्त्री-पुरुष में असमानता का बयान कोई नया राजनीतिक विवाद पैदा कर सकता है। गौरतलब हो कि भरत गोगवले पहले से ही यह दावा करते आ रहे हैं कि उन्हें मंत्री पद के साथ-साथ रायगढ़ के पालकमंत्री का दायित्व भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें – दिल्लीः यमुना के उफान में डूबा 45 साल पुराना रिकॉर्ड
Join Our WhatsApp Community