West Bengal: ममता की मुससलमानों के प्रति दिखी ‘ममता’ तो भड़क गए शुभेंदु, लगाया ये आरोप

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगते रहे हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। यह आरोप भाजपा नेता ने लगाया है।

373

West Bengal में इस्लामी त्योहार पर छुट्टी की घोषणा(Declaration of holiday on Islamic festival) करने वाली ममता बनर्जी की सरकार(Mamata Banerjee’s government) पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी(Leader of Opposition Shubhendu Adhikari) ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। राज्य सरकार के छुट्टी के कैलेंडर को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर)(micro blogging site) पर 15 जनवरी को शेयर करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा कि तुष्टीकरण की राजनीति की रानी -ममता बनर्जी(Queen of appeasement politics – Mamata Banerjee) हैं।

कैलेंडर में छुट्टियों की सूची

-पश्चिम बंगाल सरकारी कैलेंडर में छुट्टियों की सूची देखिए।

-सोमवार, 15 जनवरी, 2024 – मकर संक्रांति। अवकाश नहीं है। बुधवार, 17 अप्रैल, 2024 – श्रीरामनवमी। अवकाश नहीं है।

-शब-ए-बारात – रविवार, 25 फरवरी, 2024 छुट्टी। अगले दिन, सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को भी छुट्टी है।”

India-Maldives dispute: चीन से लौटते ही मालदीव राष्ट्रपति के बदले सुर, भारतीय सेना को लेकर कही यह बात

पाकिस्तान में भी नहीं होता है ऐसाः शुभेंदु
शुभेंदु ने लिखा है, “यहां तक कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में भी शब-ए-बारात पर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है। त्योहार को वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में वर्गीकृत किया गया है। सोमवार (26 फरवरी) को अतिरिक्त छुट्टी देने का क्या मतलब है जबकि इस बार शब-ए-बारात रविवार को मनाई जा रही है। देखिए पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और श्रीरामनवमी के लिए कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है, लेकिन शब-ए-बारात के अगले दिन तक अतिरिक्त छुट्टी दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.