अभी तक बम रखने और धमकी देने के लिए फोन आने की घटनाएं ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ाते रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक नई तरह की घटना उजागर होने से पुलिस में हड़कंप मच गया है।
‘मैं सिल्वर ओक से शरद पवार बात कर रहा हूं’
दरअस्ल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक से मंत्रालय में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के सिलसिले में फोन आने से हड़कंप मच गया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को शरद पवार बताया था। उसने फोन पर कहा था कि मैं शरद पवार बोल रहा हूं। इस घटना के उजागर होने के बाद पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता से जांच कर पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें पता चला है कि सिल्वर ओक से किया गया यह कॉल शरद पवार की आवाज की नकल करके किया गया था।
किसने किया फोन?
फोन करने वाले ने शरद पवार की आवाज की नकल करते हुए कहा कि मैं सिल्वर ओक से शरद पवार बोल रहा हूं। उस शख्स ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की भी बात कही। कॉल को लेकर शंका होने पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कन्फर्म करने के लिए सिल्वर ओक बंगले पर फोन किया। उसके बाद पता चला कि ‘साहब’ ने ऐसा कोई फोन नहीं किया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर 11 अगस्त की देर रात गांवदेवी थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामला गंभीर होने के कारण इसे क्राइम ब्रांच को रेफर कर दिया गया है। यह कॉल किसने की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा में हंगामा और मारपीट! क्या होगा एक्शन?
पूरा सिस्टम सक्रिय
इस घटना के उजागर होने के बाद प्रदेश का पूरा सिस्टम सक्रिय हो गया है। हफ्ता विरोधी दस्ते ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया है। उसे पुणे से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ के साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हिरासत में लेने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। इसके साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि किस प्रशासनिक अधिकारी के तबादले को लेकर यह फोन किया गया था।