महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीएम पद (CM Post) को लेकर सस्पेंस जारी है। आज दिल्ली (Delhi) में भाजपा चुनाव समिति (BJP Election Committee) की बैठक होने जा रही है। आज या कल विधायक दल की बैठक भी हो सकती है। कहा जा रहा है कि सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा की ओर से सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन शिवसेना और एनसीपी नेता भी मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक रहे हैं। हालांकि, अंतिम फैसला भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ महायुति नेताओं की बैठक में ही होगा। एनसीपी पार्टी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। वहीं, शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि सभी विधायक चाहते हैं कि शिंदे ही सीएम बने रहें।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्कर में 5 की मौत
दो फॉर्मूला पर होगी बात
सूत्रों के अनुसार, महायुति में दो फॉर्मूले तय हुए हैं। एक 2-2-1 साल का फॉर्मूला और दूसरा 2.5-2.5 साल का फॉर्मूला। अब देखना होगा कि दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ होने वाली बैठक में क्या फैसला लिया जाता है। महाराष्ट्र में एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला फिर दोहराया जा सकता है।
विधानसभा का कार्यकाल 26 तक
नई सरकार का गठन मंगलवार तक होना है। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को नई सरकार का गठन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। उसके बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community