FICCI: बदलते यूपी को देख रही पूरी दुनिया, CM योगी ने गिनाई प्रदेश की उपलब्धियां

103

FICCI: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने 14 अप्रैल को होटल ताज(Hotel Taj) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) देश में आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य largest state) है। आज यूपी में बड़े स्तर पर निवेश(Large scale investment) आ रहा है। पिछले आठ साल यूपी बदल(UP has changed) गया है। बदलते यूपी को पूरी दुनिया देख रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि यूपी आज देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था(Number two economy) बन गया है। हमारा बजट का आकार बढ़ा है। यूपी में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। रिफार्म के लिए हम तैयार हैं। निवेश फ्रेंडली माहौल बनाया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। परिणाम स्वरूप रोजगार और नौकरियां बढ़ी हैं। हमने साठ हजार से अधिक एक साथ पुलिस भर्ती की हैं। पारदर्शी पुलिस भर्ती सम्पन्न हुई है।

60 हजार पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग
आज यूपी में पुलिस प्रशिक्षण के लिए बड़ी व्यवस्था है। एक साथ 60 हजार पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग की जा सकती है। फ्रेंडली पुलिस बनाई गयी है। प्रदेश में आज व्यापारी और बेटी सुरक्षित हैं। पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। इसीलिए निवेश के लिए देश में सबसे सुरक्षित गंतव्य यूपी बन कर उभरा है। हमारी सरकार ने निवेश करने वाले उद्यमियों को चार हजार करोड़ इंसेटिव दिए हैं। निवेश करने वाले उद्यमियों को कोई दिक्कत न हो, इसकी भी चिंता की गयी है।

President’s rule: ममता ने नहीं संभल रहा बंगाल? शुभेंदु अधिकारी ने अगले वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर की यह मांग

एक्सप्रेस-वे का प्रदेश उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा कि 122 में से 105 चीनी मिलें आज 30 दिन से 60 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान कर दे रही हैं। पहले 10 साल तक किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता था। एक्सप्रेस-वे का प्रदेश उत्तर प्रदेश बन गया है। सबसे बड़ा बदलाव तो यह हुआ कि पहले जिस उप्र के लोगों की पहचान का संकट था। हमारा युवा कहीं बाहर जाने पर अपनी पहचान छिपाता था। आज पूरी दुनिया की निगाहें हमारी ओर हैं। सबसे तेज ग्रोथ रेट से आगे बढ़ने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रयागराज कुंभ, वाराणसी, मथुरा, विंध्यधाम, चित्रकूट और अयाेध्या का भी जिक्र किया। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में देश भर से उद्यमी शामिल हुए हैं। इन उद्यमियों से यूपी में निवेश की अपील भी की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.