केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तकनीक को मोदी सरकार ने सर्वसुलभ बनाया है। सरकार की यह प्राथमिकता है कि तकनीक किसी विशेष व्यक्ति या संस्थान तक सीमित न रहे बल्कि इसका लाभ देश का हर नागरिक उठा सके। मोदी सरकार देश के हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में ”एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा” पहलुओं पर आयोजित जी-20 के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में तकनीक पर विशेष व्यक्ति और संस्थाओं का एकाधिकार है, लेकिन भारत में डिजिटल मिशन के तहत तकनीक से हर व्यक्ति को जोड़ा जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है कि देश के हर व्यक्ति तक इंटरनेट आसानी से पहुंचे। इसी उद्देश्य से देश में गांव-गांव तक इंटरनेट सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। देश में बड़े पैमाने में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जा रहा है।
वैष्णव ने कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। साइबर दुनिया को सुरक्षित रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है। हमें साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तो प्रयास करना ही चाहिए साथ ही संस्थागत प्रयास भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि देश तेजी से डिजिटल हो रहा है। ऐसे में डिजिटल दुनिया को साइबर अटैक से सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में साइबर सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई है। इसका लाभ दुनिया के आम लोगों को मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें –अमित शाह बोले, मैन्युफैक्चरिंग के बजाय कोऑपरेटिव्स से बढ़ी जीडीपी ही दूर करेगी गरीबी, जानें कैसे
Join Our WhatsApp Community