डोमिनिका के न्यायालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत को सौंपे जाने के मामले में 2 जून को हुई सुनवाई को आज तक के लिए टाल दिया था। न्यायालय उसके प्रत्यर्पण पर आज फैसला सुना सकता है। भगोड़े मेहुल चोकसी ने न्यायालय में कहा कि वह डोमिनिका में सुरक्षित नहीं है। उसने कहा कि यहां वह पुलिस हिरासत में सुरक्षित नहीं है। एंटीगुआ वापस जाने के लिए जो भी कीमत हो, वह चुकाने को तैयार है।
इस बीच मेहुल चोकसी को बचाने के लिए उसकी पत्नी प्रीति चोकसी सामने आई है। उसने आरोप लगया है कि उसके पति को प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने यह भी कहा है कि उसे एंटीगुआ के कानून पर पूरा विश्वास है।
मेहुल चोकसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी
प्रीति चोकसी ने 2 जून को कहा कि उसके पति को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हैं। वे एंटीगुआ के नागरकि हैं। एंटीगुआ और बारबुडा संविधान उन्हें सभी अधिकार और सुरक्षा प्रदान करता है। उसने कैरिबाई देशों के कानून पर विश्वास जताते हुए कहा कि हम एंटीगुआ में उनकी सुरक्षित और सही वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
प्रताड़ित करना उचित नहीं
प्रीति चोकसी ने कहा कि मेरे पति के शारीरिक उत्पीड़न और मानवाधिकारों के हनन ने मेरे परिवार को काफी पीड़ा दी है। उसने कहा कि अगर कोई वापस जीवित लाना चाहता है तो उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की कोई जरुत नहीं थी।
ये महिला वो नहीं
उसकी गर्ल फ्रेंड के बारे में उन्होंने कहा कि वह महिला मेरे पति को जानती थी। जब वह एंटीगुआ आती थी तो वह मेरे पति से मिलने आती थी। लेकिन मीडिया चैनलों पर दिखाई गई महिला वही महिला नहीं है, जिसे वे बारबरा के नाम से जानते थे।
Woman was known to my husband, she would visit my husband when she came to Antigua. From what I have understood from people who have met her, the woman shown on media channels is not the same woman that they knew as Barbara: Mehul Choksi's wife, Priti Choksi to ANI
— ANI (@ANI) June 2, 2021
डोमिनिका में जांच एजेंसियों की टीम
बता दें कि भारतीय जांच एजेंसियों की एक टीम डोमनिका गई हुई है। सीबीआई के उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी इस टीम में शामिल हैं। अगर कैरिबियन देश के न्यायालय मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला देते हैं तो उसे वापस लाया जाएगा।