भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपने 400 पार के संकल्प सिद्धि (Sankalp Siddhi) के लिए शनिवार (27 अप्रैल) की शाम महाराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा (Goa) में जनता जनार्दन के बीच होंगे। इन दोनों राज्यों में वह शाम को जनसभाओं (Public Meetings) को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पांच बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो गोवा के दक्षिण गोवा जाएंगे। दक्षिण गोवा में शाम सात बजे उनकी जनसभा होनी है। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने अगले चरण के होने वाले चुनाव पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
अमित शाह गुजरात दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। वह सुबह सबसे पहले राजकोट, फिर भरूच और पंचमहल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका शाम को वडोदरा में रोड शो का भी कार्यक्रम है।
महायुति प्रत्याशी के समर्थन में पीएम की रैली
बता दें कि कोल्हापुर निर्वाचन क्षेत्र से महायुति उम्मीदवार संजय मांडलिक और हातकणंगले से धैर्यशील माने के समर्थन में रैली होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल होंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community