बाल विवाह को बनाएंगे इतिहास, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से की यह अपील

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में पुरुषों को भी साथ लाना होगा। भारत से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार, सभी स्वयंसेवी संगठनों और लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा।

127

बाल विवाह एक अपराध है और हमें इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम इसे मौजूदा 23 प्रतिशत से शून्य प्रतिशत पर ले आएं। हम बाल विवाह को इतिहास बनाएंगे। सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। यह बातें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कॉन्सिटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में कहीं।

बच्चियों ने दीप जलाकर की कार्यक्रम की शुरुआत
नई दिल्ली स्थिको कॉन्सिटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन की ओर से 20 फरवरी (सोमवार) को ‘नेशनल कंसल्टेशन ऑन चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली बच्चियों ने दीप जलाकर किया। इन बच्चियों ने न केवल खुद का, बल्कि दूसरों का भी बाल विवाह रुकवाया है।

ये भी पढ़ें- रायपुर: कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा, यह है मामला

कानून कर रहा अपना काम
इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुशी जताते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री और एक नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति के मंच पर होने के बाद भी इन बच्चियों से उद्घाटन करवाना दर्शाता है कि कैलाश सत्यार्थी बच्चों के प्रति कितने गंभीर हैं। ईरानी ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन लोगों को इसके लिए सरकार के साथ आना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में पुरुषों को भी साथ लाना होगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार, सभी स्वयंसेवी संगठनों और लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा। हमें कैलाश सत्यार्थी जैसे और लोगों को गढ़ना होगा, ताकि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में तेजी आ सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.